ममता के MP ने ही कर दिया पर्दाफाश, मुख्यमंत्री का घोटालेबाज़ चेहरा आया सामने..!
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों खासी चर्चा की विषय बनी हुयी है, लेकिन वो अपने अच्छे कर्मो की वजह से नहीं बल्कि बंगाल में हो रहे दंगो और शारदा चिट फण्ड घोटाला के वजह से, जब-जब भी CBI उनके किसी नेता को गिरफ्तार करती है तब-तब TMC के कार्यकर्त्ता सड़को पर हंगामा करने के लिए उत्तर जाते है, बंगाल में TMC के गुंडों का काफी खौफ है ये बीजेपी कार्यकर्ता और नेताओ को टारगेट करते है और उन्हें धमकिया देते है! इनके हिम्मत इतने बढ़ गए है की ये बम फेकने से भी बाज नहीं आते, अभी हाल ही में बीजेपी के केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर बताया था की किस तरह ये TMC वालो ने उनके घर पर हमला किया था!ज़ी न्यूज़ ने एक विडियो दिखाया था जिसमे ममता बनर्जी के पार्टी के राज्य सभा सांसद कुनाल घोष दावा कर किया है की, ममता बनर्जी के नाक के निचे ही सर्द चिट फण्ड घोटाले को अंजाम दिया गया था और ममता बेनर्जी इस काली करतूत से पूरी तरफ से वाकिफ थी, लेकिन उन्होंने इस मसले पर कुछ नहीं कहा और छुपी साधते हुए नजर अंदाज करती रही क्योंकि जितने लोग भी शरद चिट फंड घोटाले में लिप्त है कही न कही उनके सम्बन्ध TMC से है! इस CD का खुलासा जी मीडिया ने किया है और ये सवाल भी किया है की क्यों ममता बनर्जी इस मुद्दे पर चुप रही!
इस विडियो के मुताबिक शारदा मीडिया ममता बनर्जी को भारत के प्रधान मंत्री के रूप प्रोजेक्ट कर रही थी और ममता भी प्रधानमंत्री बनने के सपने सजाये बैठी थी तो ये बात लाजमी है की ममता बनर्जी शारदा, रोज वैली ग्रुप के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेती!कुनाल घोष, जो की अब पार्टी से निलंबित किये जा चुके है! वह भी शारदा चिट फण्ड फ्रॉड में भागीदार थे और उन्हें 23 नवम्बर को हिरासत में लिया जा चुका है! बताते चलें कि घोष ने अपनी गिरफ़्तारी के बाद करीबन 12 उच स्तरीय लोगों के नाम लिए थे जिनमे ममता बनर्जी, TMC पार्टी के महासचिव मुकुल रॉय और राज्य के खेल मंत्री मदन मित्र भी शामिल है!
No comments:
Post a Comment