भारत को एक बहुत बड़ी कामयाबी मिली है और ये बदले हुए भारत की तस्वीर है
इस्लामिक देश सऊदी अरब ने भारत में जाली नोटों का रैकेट चलाने वाले अब्दुल सालेम को भारत को सौंप दिया है , बता दें कि अब्दुल सालेम भारत में जाली नोटों का सबसे पड़ा वैपरी था और मोदी सरकार के आने के बाद भारत छोड़ बाहर से जाली नोटों का कारोबार चला रहा था
अब्दुल सालेम सऊदी अरब में भाग गया था और सोच रहा था कि भारत सरकार उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती भारत ने सऊदी अरब पर इस जाली नोटों के कारोबारी को सौंपने का दबाव बनायासऊदी अधिक दिनों तक नहीं टिक सका और अब्दुल सालेम को आख़िरकार भारत को सौंप दिया गया
दिल्ली एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि NIA ने अब्दुल सालेम को हिरासत में लिया और उस से अब भारत में चलाये जा रहे पुरे जाली नोटों के रैकेट के बारे में जानकारी हांसिल की जा रही है
अब्दुल सालेम बहुत जल्द बड़े बड़ों के नाम बताएगा जिनमे कई नेता भी शामिल है , बता दें कि भारत में जाली नोटों का धंधा पश्चिम बंगाल के जरिये ही चलाया जाता है और ममाता बनर्जी की मुसीबत आने वाले समय में बढ़ने ही वाली है
Source – http://hinduakhbar.com
............................................................
No comments:
Post a Comment