Monday, 10 April 2017

समुद्र के अंदर मिला 5000 साल पुराना भगवान विष्णु का मंदिर !!

आज तक आपने धरती पर बनें हिन्दू मंदिरों के दर्शन तो काफी किये होंगे लेकिन क्या आपने कभी समुद्र में बने हिन्दू मंदिर के दर्शन किये है. हिन्दू धर्म में मूर्तिपूजा को महत्व दिया है. सनातन धर्म विश्व का प्राचीनतम धर्म है और बार बार मिलने वाले शिलालेख और अन्य तथ्य जैसे मूर्तियों से इसकी आये दिन पुष्टि भी हो रही है. खोजकर्ताओं ने अब 5 हजार साल पुराना हिन्दू मंदिर इंडोनेशिया के बाली के निकट समुद्र में ढूंढ निकाला है. यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है और इस मंदिर के दर्शन करने के लिए पानी के अंदर तैर कर जाना होगा. इंडोनेशिया के लोग इस मंदिर को पानी में डुबा हुआ मंदिर का बगीचा कहते हैं.
समुद्र के अंदर बने इस मंदिर को देखकर प्रतीत होता है कि यह द्वारकानगरी है. इस समुद्र के कुछ दुरी पर एक शिव मूर्ति भी मिली है, जो उस समय की जाने वाली शिव पूजा को दर्शाता है. वैज्ञानिकों ने स्वीकार किया है कि कई हजार साल में समुद्र का जलस्तर करीब 500 मीटर बढ़ा है. इससे साबित होता है कि राम-सेतु, द्वारका नगरी सरीखे स्थान आज भी मौजूद हैं और इनसे जुड़े पात्र भी सच हैं. भारत की प्राचीन वैभवशाली संस्कृति की झलक भी इनमें देखने को मिलती है.

No comments:

Post a Comment