अंतर्राष्ट्रीय महत्व का एक समाचार जिस पर टीवी मीडिया ने ध्यान नहीं दिया !!
डिजिटल प्लैटफॉर्म से दुनिया को अपना नजरिया बताएगा भारत, मोदी सरकार ने की तैयारी..
वैश्विक घटनाओं पर भारत का नजरिया पेश करने के लिए केंद्र सरकार एक बड़ा डिजिटल प्लैटफॉर्म लॉन्च करेगी। इस पर लगभग 75 करोड़ रुपये का खर्च होने का अनुमान है। प्रसार भारती बोर्ड ने हाल ही में इसे मंजूरी दी है।
इस आइडिया के कॉन्सेप्ट नोट के मुताबिक, यह डिजिटल चैनल अपने ताकतवर कार्यक्रमों और चर्चाओं के जरिए विदेशी मीडिया में भारत के खिलाफ राय को चुनौती देगा। इसके जरिए वैश्विक घटनाओं पर भारत का नजरिया भी पेश किया जाएगा।
इस कोशिश का मकसद भारत का नजरिया रखने के लिए एक ग्लोबल न्यूज ब्रांड बनना है। इसके लिए तीन साल की अवधि में हर महीने 1 से 10 करोड़ पेज व्यूज, 10 लाख मोबाइल ऐप डाउनलोड और 10 लाख यूट्यूब सब्सक्राइबर्स का लक्ष्य रखा गया है।यह डिजिटल प्लैटफॉर्म वैश्विक राय बनाने वालों, वैश्विक प्रभाव रखने वालों, देश के मीडिया और भारत पर फोकस करने वाले रिसर्चर्स, वैश्विक शिक्षाविदों और ग्लोबल थिंक टैंक के लिए भारत की राय जानने के एक जरिए के तौर पर काम करेगा।
No comments:
Post a Comment