Monday, 17 April 2017

संयुक्त राष्ट्र (UN) के प्रमुख ने माना, “दुनिया के लिए इस्लामिक आतंकवाद है सबसे बड़ा खतरा” ...

अब बान किम मुंग संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख नहीं है, बल्कि उनकी जगह एंटोनियो गुटेरेस
संयुक्त राष्ट्र के नए प्रमुख है
एंटोनियो गुटेरेस सऊदी अरब के दौरे पर थे, और उन्होंने सऊदी में इस्लामिक आतंकवाद का मुद्दा उठा दिया
एंटोनियो गुटेरेस ने सऊदी अरब में कहा की, दुनिया में इस्लामिक आतंकवाद बढ़ रहा है और इसी कारण कुछ देशों में मुस्लिमो का पलायन भी हो रहा है
एंटोनियो गुटेरेस ने मुस्लिमो के यूरोप के देशों में पलायन का कारण इस्लामिक आतंकवाद को बताया
साथ ही साथ एंटोनियो गुटेरेस ने इस्लामिक आतंकवाद को दुनिया पर सबसे बड़ा खतरा भी बताया
गौर करने वाली बात ये है की, जहाँ भारत में सेक्युलर तत्व कहते है की आतंक का कोई धर्म ही नहीं होता वहीँ अब दुनिया के 2 सबसे ताकतवर लोगों को आतंक का धर्म भी पता है
डोनाल्ड ट्रम्प भी आतंकवाद को ” इस्लामिक आतंकवाद” बताते है साथ ही साथ अब संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख भी आतंकवाद को “इस्लामिक आतंकवाद” बता रहे है

और बड़ी चीज ये है की भारत के सेक्युलर लोग इन दोनों को ही संघी भी नहीं कह सकते
अब बहुत सारी घटनाएं हो रही है, इस्लामिक स्टेट का तांडव पूरी दुनिया ने देखा
अब सेक्युलर तत्वों का “आतंक का कोई मजहब नहीं होता” ये डायलॉग चलने वाला नहीं है
क्योंकि धीरे धीरे दुनिया समझने लगी है, की आतंकवाद गरीबी, भुखमरी, अशिक्षा  के चलते नहीं है, बल्कि इसका सीधा सम्बन्ध मजहब से ही है
हर आतंकी संगठनa अमीर और पढ़े लिखे जिहादी द्वारा ही बनाया गया है चाहे इस्लामिक स्टेट हो, लश्कर हो, अलकायदा हो

No comments:

Post a Comment