Thursday 6 April 2017

राजस्थान में कबूतरों के लिए बनी 1100 फ्लैट वाली 10 मंजिला इमारत 
सीकर (6 अप्रैल): राजस्थान के सीकर में कबूतरों के रहने के लिए 10 मंजिला इमारत बनाई गई है। इस 10 मंजिला बिल्डिंग में 1100 फ्लैट है। इनमें करीब 550 पक्षी जोड़े साथ रह सकते हैं। फ्लैट (घोंसलों) का रविवार को लोकार्पण हुआ। इन पर करीब 4 लाख रुपए खर्च हुए हैं। इस अनूठी भवन का निर्माण गोपाल गोशाला की ओर से किया गया है।

कूबतरों के लिए बने इस बिल्डिंग को देखने के लिए दूरदराज से लोग यहां पहुंच रहे हैं। भारी तादाद में लोग यहां कबूतरों को दाना भी डालरहे हैं। दरअसल इस बिल्डिंग को बनाने का मसकद कबूतर समेत अन्य पक्षियों को मौसम की मार के बचाना है। कभी तेज सर्दी और कभी तेज गर्मी के कारण पक्षियों को पीड़ा होती थी। वहीं बारिश के दिनों में स्थान अभाव के कारण सैंकड़ों पक्षियों की मौत भी हो जाती है। सर्दी, गर्मी और बारिश की पीड़ा से इन बेजान पक्षियों को बचाने के लिए यहां 10 मंजिला फ्लैट बनाए

No comments:

Post a Comment