Thursday 6 April 2017



बाप - बेटा एक कोल्ड्रिँक ला दे तो...
बेटा - कौन सी लाउं पेप्सी या ड्यू?
बाप - पेप्सी
बेटा - काँच की या प्लास्टिक ?
बाप - प्लास्टिक की
बेटा - छोटी या बड़ी?
बाप - बद्तमीज ! नही चाहिए, खाली पानी पीला दे
बेटा - सादा या नमक वाला?
बाप - सादा !
बेटा - ठंडा या गरम?
बाप - भाग हरामखोर
बेटा - धीमा या तेज?
बाप - मार दूंगा?
बेटा - चप्पल से या डंडे से?
बाप - जानवर कहीं का...
बेटा - कौन सा कुत्ता या बंदर?
बाप - सामने से हट जा मेरे
बेटा - लेफ्ट या राइट ?
बाप - मेरे हाथो मारा जाएगा तू आज
बेटा - चाकू से या बंदूक से?
बाप - चाकू से
बेटा - तड़पाके या डायरेक्ट ?
बाप - अभी जा मेरे बाप !!!
मेरा बीपी हाई हो रहा है ।
बेटा - डॉक्टर को बुलाउं या डॉक्टर के पास ही चले ?
बाप - बेहोश
बेटा - लगता है पिताजी बुरा मान गए
यही बच्चा आगे चलकर अरविंद केजरीवाल के नाम से कुख्यात हुआ !
नन्दलाल शुक्ल

No comments:

Post a Comment