Thursday, 20 April 2017

मोदी सरकार ने LOC पर फ़ाइरिंग पर कोर्ट को लताड़ा।कहा कोर्ट के हिसाब से नहीं चलेगी सेना।सरकार का समर्थन है ...

 एलओसी पार पाकिस्तान से भारतीय सीमा में आतंकी घुसपैठ करते रहते हैं । ऐसी खबरों के पता चलने पर आर्मी ऐसे आतंकियों का एंकाउंटर कर देती है । परंतु समय समय पर फर्जी एंकाउंटर होने की भी काफी खबरें समय समय पर आती रही हैं ।
इसपर कोर्ट ने मोदी सरकार से जवाबदेही मांगी थी और कड़े नियम बनाने की मांग की थी । मोदी सरकार ने कहा की LOC पर सेना कब फायर करेगी, ये फैसला कोर्ट नही कर सकता। ये फैसला केवल सेना और सरकार का ही होगा । एटॉर्नी जेनरल मुकुल रोहतग्नि ने कहा की किसी भी एंकाउंटर या फ़ाइरिंग का फैसला सरकार बहुत सोच समझ कर लेगी और इसपर कोई भी निर्णय हालात की प्रामाणिकता देख कर ही किया जाएगा ।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

No comments:

Post a Comment