Wednesday 7 June 2017



सुचेता कृपलानी ने चेताया था, पर नहीं माने श्यामा, और सच में हत्या हो भी गयी



श्‍यामा प्रसाद मुकर्जी को कश्‍मीर जाने से रोकते हुए सुचेता कृपलानी ने कहा था, वहां न जाएं, पंडित नेहरू आपकी हत्‍या करवा देंगे। क्‍या सचमुच सुचेता सहीं थी?

 6 जुलाई 1901 को श्‍यामाप्रसाद मुकर्जी का जन्‍म हुआ और 23 जून 1953 को संदिग्‍ध परिस्‍थति में उनकी कश्‍मीर में मौत! श्‍यामा प्रसाद मुकर्जी जब कश्‍मीर में जा रहे थे तो कभी कांग्रेस अध्‍यक्ष रहे आचार्य जे.बी.कृपलानी की पत्‍नी व स्‍वतंत्रता सेनानी सुचेता कृपलानी ने उनसे कहा था, '' पंडित नेहरू कश्‍मीर से उन्‍हें जीवित नहीं लौटने देंगे, इसलिए बेहतर होगा कि वे वहां न जाएं।'' इस पर मुकर्जी ने कहा था कि मेरी पंडित नेहरू से कोई व्‍यक्तिगत शत्रुता तो है नहीं, केवल नीतियों का मतभेद है। इस पर सुचेता ने कहा, आप शायद पंडित नेहरू की मानसिकता को नहीं जानते। वह आपको अपना सबसे प्रबल प्रतिद्वंद्वी और जनता की नजरों में उभरता हुआ विकल्‍प मानते हैं, इसलिए वे आपको खत्‍म करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment