Sunday, 11 June 2017

अरून शुक्ला
यदि इस्लाम नहीं रोक पाए,तो गृह युद्द के लिए तैयार रहो-
अयान हिरसी अली,नीदरलैंड
-Sudarshan News Beuro,7Jun 2017
आये दिन हर देश में हो रहे इस्लामिक आतंकी हमलों से परेशान हो कर अब लगभग हर देश में बगावत के सुर उभरते चले जा रहे हैं।इसी क्रम में नीदरलैंड में भी बगावती सुर उभरना शुरू हो चुके हैं,जिसमें वहां की प्रसिद्ध महिला नेता अयान हिरसी अली ने नीदरलैंड वालों को साफ़ चेतावनी देते हुए कहा है कि या तो वो अपने देश में इस्लाम को प्रतिबंधित करें या फिर अपने ही देश में खून खराबे से भरा व्यापक गृह युद्ध देखने के लिए तैयार रहें।
अयान हिरसी अली ने इस सन्दर्भ में दुनिया भर में हो रहे इस्लामिक आतंकी हमलों का भी हवाला दिया और कहा कि वो उनसे सबक लें वरना उन्हें भी ठीक वैसे ही ये सब कुछ देखना और झेलना पड़ेगा।
47 साल की अयान हिरसी अली 1992 में हालैंड आई थी और वहां पर उन्होंने लेबर पार्टी ज्वाइन कर के 2003 में मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट बनने में सफलता पायी थी।हिरसी जी वहां के प्रसिद्ध और बेहद चर्चित नेता गर्ट विल्डर्स की बेहद करीबी मानी जाती हैं।अयान अली हिरसी ने शरणार्थी समस्या पर बोलते हुए कहा है कि जो देश आज दया और मानवता के आधार पर सीरिया या ईराक एक मुस्लिमों को शरण दे रहे हैं,कल वही शरणार्थी उनके देश को कब्ज़ा कर के वहां शरिया क़ानून मांगेगे।
उन्होंने हालैण्ड को भी इस साजिश से दूर रहने का आह्वान किया है।उनकी पार्टी अपने इस्लाम विरोधी कार्यों के लिए नीदरलैंड में बेहद प्रसिद्ध है।उनकी पार्टी का कहना है कि यदि वो सत्ता में आये,तो वहां इस्लाम पूरी तरह से बैन कर दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment