Tuesday, 6 June 2017


 
"ये सरकार निकम्मी है"
देश में "लुट घोटालों" की कमी से जनता "त्रस्त" है...
मोदीजी -- घुमने और कपड़े बदलने-- में मस्त है...
जो "हिन्दू हित" की बात करेगा वो ही देश पर "अब" राज करेगा..
माफ़ कीजिये -- पिछले 70 साल में "मै और आप" इस देश में नही थे --??-- 
--------------------
ये "सरकार" काम नही सिर्फ "नाटक" कर रही है ना :----
------------------
1--आप का कहना है - कोंग्रेस को देश की जनता ने बार बार हटाया,
लेकिन जो दूसरी सरकारे आई उन्होंने क्या सुधार किये...
:-- लेकिन जनता ने किसी भी अन्य दल को संवैधानिक सुधार के काबिल,
बहुमत - नही दिया | शायद आप जानते ही होंगे,
किसी भी संवैधानिक सुधार के लिये,

दोनों सदनों में दो \ तिहाई बहुमत की जरूरी होती है...
*** फिर बिना बहुंमत के किसी भी दल की कोई भी सरकार क्या कर पाती-??
-------------
2-- आज तक जो 70 साल से कोंग्रेस ने नही किया और दरकिनार किया और नजरअंदाज किया वो सब अब हो रहा है...
:-- कोंग्रेस ने uno नाम के जिस शत्रु जो 50 साल से अपने ही घर में बिठा रखा था वो पूरी दुनिया में भारत के खिलाफ रिपोर्ट देते थे...
*** ये बात को तो आप भी मानिये --
*** इस सरकार ने - सारी सरकारी सुविधाये बंद करके - उन्हें देश से बाहर भगाया |
3-- कोंग्रेस के पालतू हरामखोरो के नाक में नकेल डाली...
जानिये क्या और कैसे ?-- जो आज तक किसी ने नही किया---
:--- देश रेलवे के चार खण्ड है हर खण्ड का एक एक GM है -- एक खण्ड का - "जनरल मैनेजर" जब टूर पर निकला था तो,,
जनरल मैनेजर अपनी १२ बोगी की स्पेशल ट्रेन "जीएम स्पेशल" लेकर चलते थे साथ में २००
लोगो का स्टॉफ भी होता था ..और रेलवे स्टेशन पर किसी "महाराजा" की तरह स्वागत होता था ..
ऐसा आज तक चल रहा था --- पूरी ट्रेन "पैसे दो पैसे" में चलती थी क्या --??-- देश का पैसा हराम का जो था --??--
अब जनाब को :-- दो सौ नही "दो आदमियों" का स्टाफ मिलेगा और आम आदमी के साथ सफर करना होगा ,,
*** कहिये किसी ने किया ऐसा आज तक --??--
4-- जजों की नियुक्ति कैसे होती थी-- ??--
जजों की नियुक्ति का एक स्पेशल तरीका था,
शायद आप को कोंग्रेसी नेता "सिंघवी" द्वारा "जज नियुक्त: करने का तरीका तो मालुम ही होगा,नही है तो - सीडी बाजार में उपलब्ध हो सकती है,
या सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जज श्रीमान मार्कण्डेय काटजू साहब के उजागर किये गये राज तो मालुम ही होंगे --
:--- निजी तौर पर फायदे में फ़ैसला देने वाले जजों को मलाईदार
जगहों पर नौकरी के बाद भी -- नियुक्ति दी जाती थी --??--बहुत सबूत पड़े है |
:-- जजों की नियुक्ति की 70 साल पुरानी निति और परम्परा को जनहित और देश हित में बदला गया |
*** क्या आज तक किसी ने ऐसा किया --??--
5-- मोटर व्हीकल एक्ट क्या था --??--
भयंकर से भयंकर मोटरयान दुर्घटना में - दोषी वाहन चालक और वाहन मालिक को सिर्फ मामूली रकम के मुचलके पर जमानत मिल जाया करती थी - सलमान खान और उस जैसे भी बहुत से - बड़े घरों के लोग ने गाड़ियां शराब पीकर चलाई और पिछले 70 सालों में बहुत से लोगो को मारा भी है -- किसी के परिजन की मौत के दुःख का कोई भी व्यक्ति शब्दों में बयान नही कर सकता -- लेकिन एक आदमी मरो या चार लोग -- होता कुछ नही था -- क्यों --??--
:-- अब चंद ही दिनों में नया सुधरा हुआ "मोटर व्हीकल एक्ट" आने वाला है |
*** आज तक किसी ने कोई -- इस तरह का सुधार किया --??--
6-- सबसे बड़ी बात - जिस चीजों को "आज तक" दरकिनार किया गया,
हिन्दुओं के "धर्म ग्रन्थ" और "हिन्दू शब्द" का इस्तेमाल करना और हिन्दुओं पूजा पद्दति और हिन्दुओं के वस्त्र धारण करना और "हिंदी भाषा" बोलना |
आज तक तो सत्ताधारियों को हिन्दू आंतकवाद से खतरा ही नजर आता रहा है इस विषय पर बहुत लोगो के बयान सार्वजनिक तौर पर दिए हुए है -- ऐसा क्यों --??--
आज तक हर नेता हिंदी भाषा से बचता आया है और कभी भी कोई भी हिंदी में नही बोला|
:-- आज का सत्ताधीश कहता है - मै एक हिन्दू राष्ट्रवादी हूँ और हिन्दुओं का मान बढ़ाते हुए दुसरे राष्ट्र के अध्यक्ष को "धर्म ग्रन्थ" भेंट भी करता है और दुसरे देश में जाकर उन्हें "मातृभाषा हिंदी" में सम्बोधित भी करता है...
*** क्या ऐसा आज तक देखा या सुना --??--
7-- 70 सालों में आज तक -तीनों सैनाओं के प्रमुखों से कभी किसी सत्ताधीश ने बात करना भी उचित नही समझा था | क्यों --??--
देश के भीतर और बाहर हमारे देश के शत्रुओं की कोई कमी थी क्या --??--
आज ये बात सार्वजनिक हो चुकी है कि-- इतने बड़े और विशाल देश की विशाल फ़ौज के पास - गोला बारूद,, लडाकू जहाज और अन्य साजोसमान मात्र 20 दिन के युद्ध के लायक ही है,,
तो जनाब -- भूगोल देखिये --छोटा सा जर्मनी और छोटा सा जापान -- 5-5 साल लम्बा "विश्व युद्ध" वो लोग कैसे लड़े थे | आज छोटा सा -- कोरिया और ईरान -- अमेरिका जेसी विश्व शक्ति को कैसे ललकारते है --क्यों --??-- और इजराइल के बारे में आप के क्या ख्याल है --
:-- सैना के तीनों अंगो के प्रमुखों से -- प्रधानमन्त्री की हर महीने एक निश्चित समय पर सीधी बैठक -- सैनाओं का मनोबल बढ़ाया जा रहा है और हर साजोसामान की आपूर्ति को सुनिश्चित किया जा रहा है |
*** ऐसा भी -- कभी आज तक - 70 साल में - किसी ने किया है --??--
8-- आज तक -- भारत की "आजादी" के किये अपने "प्राणों को न्योछावर" करने वाले "क्रांतिकारीयों" को भारत सरकार "शहीद" नही मानती थी और तो और हमारे "देशभक्तों" को "स्कूलों के पाठ्यक्रम" में "आंतकवादी" पढ़ाया जाता था -- क्यों --??--
:--- महान शहीद "भगत सिंह" के सिक्के इस सरकार के द्वारा जारी हो चुके है,
अभी अभी "नेताजी सुभाषचंद्र बोस" के सहयोगी से देश का प्रधानमन्त्री जापान में "स्पेशल तौर" से मिल के आया है -- क्यों --??--
*** ऐसा आज तक किसी ने क्यों नही किया --??--
9-- आज तक सारे सरकारी "उच्च अधिकारीयों" की "सरकारी मीटिंगे" "फाईफ स्टार" होटलों में हुआ करती थी जब की देश पर "विदेशी कर्जा" बहुत है और देश "गरीबी और भुखमरी" भी बहुत है --फिर ऐसा करने का क्या "ओचित्य" था --क्यों --??--
:--- इस सरकार ने "उच्च अधिकारीयों" की सारी "हेकड़ी" बंद कर के आदेश दिया है कि -- अब "सरकारी कार्य" की मीटिंग "सरकारी भवनों" में ही होगी -किसी भी होटल में नही..
*** ऐसा कभी किसी भी सरकार ने नही किया -- क्यों --??--
10-- कल ही की बात है -- एक भूखेनंगे,,महा गरीब,,अप्रजातांत्रिक,,आंतकवाद और अराजकता से "त्रस्त देश" के लोग -- हमारे प्रधानमन्त्री को "एक देहाती औरत" की संज्ञा दे रहे थे, क्यों --??--
:--- आज पूरी दुनिया के "ठाकुर -- या कहे -- चौधरी" की छाती पर -- आज तक नही हुआ ऐसा आयोजन और जनासमागम होगा -- बराक ओसामा {ओबामा} सिर्फ औपचारिक भेंट नही -- एक बार नही "स्पेशली" दो बार मिलेगा --क्यों --??--
*** ऐसा -- आज तक 70 साल से हमारा "दुश्मन" रहे "अमेरिका" ये बर्ताव क्यों कर रहा है --??--
11-- विदेश यात्रा में खर्च होने वाला सारा पैसा "हराम" का होता था क्या --??--
सौ सौ टीवी "पत्रकारों" की टोलियाँ - प्रधानमन्त्री के "विदेशी दौरों" में साथ चिपकी रहती थी-- वो "महंगी शराब" और वो "फाईफ स्टार" महंगे "होटलों" में ठहरना वो "मज्जेदार और लज्जिज खाना" -- वो "हवाई यात्रायें" -- हवा में ही प्रधानमन्त्री के साथ "शराब और खाना" सब कुछ उपलब्ध रहता था -- क्यों --??--
:--- इस सरकार ने एक ही झटके में सभी "भांड मंडली" को बाहर का रास्ता दिखा दिया,
अब किसी भी "हरामखौर" की कोई जरूरत नही -- और -- अब हवाई जहाज में -- ना शराब ना कबाब --वो सब चीजे उपलब्ध नही होगी -- ऐसा "सरकारी आदेश" है --
*** आज तक --किसी ने ऐसा क्यों नही किया --क्यों ??--
12-- खेत की जमीन का नाप - एकड़ - के हिसाब से होता है- क्या आप जानते है -- जितने जितने "एकड़" में - दिल्ली में -- पूर्व मंत्रियों,,पूर्व मुख्यमंत्रियों,,पूर्व राज्यपालों,, पूर्व प्रधानमंत्रियों और पूर्व राष्ट्रपतियों की कोठियां और बंगले बने हुए है--
उतनी जमीन -- "आसाम और बिहार और पंजाब" के आम "गरीब किसान" के पास खेती करने लायक भी नही है--सब "माल हराम" का-"अपने बाप" का मान कर - सभी कब्जा किये बैठे है..
:--- करीब 30 हरामखोरो के बिजली पानी के कनेक्शन परसों इस सरकार ने काट दिए..
अगर फिर भी कब्जे नही खाली किये तो जुत्ते मार के भी भगाए जायेंगे --
*** आज तक किसी भी सरकार ने ऐसा क्यों नही किया --??--
13--- फ़ैक्ट्रियों से गंदा पानी सालों से गंगा माता में डाला जा रहा था..
:----गंगा को प्रदूषित करने वाले 46 उद्योग बंद किये गए
वाराणसी, सितम्बर 17: पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि गंगा में गंदा पानी छोड़ने वाले 46 उद्योगों को बंद कर दिया गया है। जावड़ेकर ने कहा कि इसके अलावा 140 अन्य उद्योगों को नोटिस जारी किया गया है।
http://1nb.in/143278
*** ऐसा आज तक क्यों नही किया गया ...
14--- रेलवे के सटीक इंतजाम, अब चैन की नींद लें, नहीं छूटेगा आपका स्टेशन...
:---क्या कभी आपके साथ ऐसा भी हुआ कि आपकी आंख ना खुली हो और रेल गंतव्य स्टेशन से आगे निकल गई?http://goo.gl/i6GuBb
*** किसी के पास है जवाब --??--ऐसा आज तक क्यों नही किया गया ...
15-- अब "फर्स्ट क्लास" में नहीं कर सकेंगे "हवाई सफर" नौकरशाह...
:---अपने खर्चों में केंद्र सरकार ने कटौती करने की तैयारी की है।
इसकी शुरूआत नौकरशाहों के पर कतर के की जा रही है।
पूरी खबर पढ़ने के‌ लिए क्लिक करें----->http://goo.gl/ilM2B0
**** देश की हालात के विपरीत ऐसा आज तक क्यों चलता रहा-??-
किसी ने इस - नाजायज खर्चे को रोका क्यों नही --??--
16---ट्रेन छूटने पर भी वापस मिल जाएगा पूरा किराया--
:----- रेल या‌त्रियों के लिए खुशखबरी है। यात्री अब कन्फर्म टिकटों का पूरा पैसा ट्रेन छूटने के दो घंटे बाद भी ले सकेंगे। पढ़िए, पूरी खबर------->http://goo.gl/zWL6Au
**** आज तक आधा किराया ही वापिस क्यों मिलता था --??--
ये सुधार आज तक किसी ने क्यों नही किया --??--
17----9.11.2014 -- एक ट्विट पर मदद --
अभी अभी मैंने ट्विट्टर पे देखा भाजपा उत्तर प्रदेश के हैंडल से एक ट्वीट आया कि भाजपा के एक कार्यकर्ता के पिता किसी ट्रेन से मुंबई जा रहे थे और उनकी ट्रेन में ही मृत्यु" हो गयी है और ट्रेन भुसावल पे है कोई "मदद" नहीं मिल रही ये अपील "सदानंद गोड़ा रेल मंत्री" को कि गयी थी कुछ ही...मिनट में "सदानद गौडा जी" कि ट्वीट आ गयी कि भुसावल के रेल "पोलिस इंस्पेक्टर महाजन" से संपर्क कर ले वो आपकी मदद करेंगे और उनका मोबाईल नो भी दिया
इसका मतलब है कि भुसावल स्टेशन पे रेल मंत्रालय से इस मामले में फोन जा चूका है
कभी कोई मनमोहन सरकार में कल्पना कर सकता था कि एक केन्द्रीय मंत्री को एक ट्वीट लिख के बात बताई जा सकती थी ?
***** क्या ऐसा हुआ आज तक कभी --??--
18---- एक फोन से -- "श्री लंका" में "फांसी की सजा" पाये 2 मछुआरो की "सजा माफ़" -- और उन्हें मिली नई जिन्दगी.... ताजा समाचारों के अनुसार 2 नही 5 भारतीय कैदियों को जीवन दान मिल गया...
:---- http://hindi.oneindia.com/.../sri-lanka-finally-agrees-to...
***** क्या आज तक ऐसा कभी हुआ है --??-- और नही हुआ तो क्यों नही हुआ --??--
19--- एक और नई खबर :--- रेल राज्यमंत्री “मनोज सिन्हा” दिल्ली से अपने शहर गाजीपुर की यात्रा शाही ठाठबाट से रेलवे के “सैलून” में करते थे ..
जैसे ही नरेंद्र मोदी को ये बात पता चली उन्होंने रेलवे को पत्र लिखकर उसका "पूरा खर्च" मंत्री जी के "सेलरी" से वसूल करके का आदेश दिया ...
हलांकि इसके पहले रेलमंत्री हमेशा सैलून लेकर ही चलते थे...
"लालू प्रसाद यादव" तो एक "स्पेशल ट्रेन" से चलते थे...
खबर साभार --आउटलुक
***** क्या आज तक ऐसा कभी हुआ है --??-- और नही हुआ तो क्यों नही हुआ --??--
20---केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने दिल्ली की 895 अनधिकृत कालोनियों को अधिकृत करने के लिए दिल्ली सरकार से अगले हफ्ते तक प्रस्ताव मांगा है।
मोदी सरकार के इस फैसले से लाखों दिल्ली वासियों को राहत मिलेगी।
***** क्या आज तक ऐसा कभी हुआ है --??-- और नही हुआ तो क्यों नही हुआ --??--
-------------------------
21---आज एक बात और जोड़ देता हूँ :----
मोदी सरकार ऐसी व्यवस्था करना चाहती है जिससे कंपनियों का रजिस्ट्रेशन एक दिन में हो जाए और इसके अलावा व्यापारियों को अन्य सहूलत प्रदान की जाए जिससे व्यापार करना आसान हो जाए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....
http://navbharattimes.indiatimes.com/…/article…/45645850.cms
*****----- किसी भी हरामी की औलाद ने -- कभी कोई काम सरल नही किया सिर्फ उलझने ही पैदा की --जिन लोगो ने अपनी कपंनीयों का रजिष्ट्रेशन करवाया है वो लोग जानते है कितनी बाधाये कोंग्रेस शासन ने खड़ी कर रखी थी..
आखिर तंग होकर अफसरों को खुश करना ही पड़ता था -- ऐसा क्यों था --??--
------------------------------
22--- आज फिर एक बात और जोड़ देता हूँ :----
1 जनवरी 2015 से फार्मा कंपनियों की तरफ से डॉक्टरों को गिफ्ट के तौर पर “मेडिकल सैंपल, पर्सनल गिफ्ट, फ्री हॉलीडे प्लान” आदि नहीं दिए जा सकेंगे।
सरकार से अनुसार यह “कंपनियों का प्रोडक्ट प्रमोशन” करने का गलत तरीका है, जिसे 1 जनवरी से बैन किया जा रहा है।
***** आज तक सिर्फ भ्रष्टाचार को ही बढ़ावा क्यों दिया गया—कभी इसे “कम करने और रोकने” की कोई कोशिश क्यों नही हुई--??--
23--- वाड्रा से 400 बीघा जमीन वापस छीनी सरकार ने..
रॉबर्ट वाड्रा से 400 बीघा जमीन वापस छीन ली गई है। अब क्या करेंगे वाड्रा? जानिए क्या था 400 बीघा जमीन का विवाद?
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें------>http://goo.gl/3fiKNC
***** किसी के ह्क्ल में हाथ डाल कर कुछ निकालना ये पहली बार ही हुआ है --
24 --- मुंबई में 3 माह के अंदर चलेंगी वाटर बसें… on January 2, 2015 3:36
http://hindi.news24online.com/मुंबई-में-3-माह-के-अंदर-चलें/
25 --- बहिन की शादी के लिये भी भेजे पत्र पर सुनवाई
http://abpnews.abplive.in/…/article4…/letter-to-pm-for-dowry
26 --- बिजली बचत के लिये L.A.D
Launched scheme for LED bulb distribution for Delhi & a National Programme for LED-based Home & Street Lighting
.http://nm4.in/1AoIh6R
27 --- बेअंत सिंह का हत्यारा थाईलैंड में गिरफ्तार।
आप को हत्यारा याद तो होगा --??--
http://www.outlookindia.com/…/Beant-Singh-Assassin-A…/875883
28 -- सेना को होली का तोहफा सरकार की तरफ से
smile emoticon http://m.newshunt.com/…/c-in-l-english-n-oneindia-ncat-Late…
ये सेना की बहुत पुरानी मांग थी किसी भी सरकार ने कभी नही मानी --
29 --- देश महाशक्ति बनने जा रहा है--सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता का प्रस्ताव अमेरिका ने रखा है --
http://www.patrika.com/.../obama-endorses-india-s-bid.../
30 -- तीन हज़ार नौकरियां दीं जाएँगी कश्मीरी विस्थापितों को
जम्मू कश्मीर में प्रधान मंत्री रोज़गार योजना में...
कुछ लोग कहते है कि इन विस्थापितों को नहीं लेनी चाहिए ये नौकरियां,
क्यूंकि बीजेपी ने पीडीपी से समझौता करके सरकार बनाई है ??
थोडा सोचो मेरे भाइयों ,,पूरे भारत में जो हैं कश्मीरी विस्थापित उनके लिए
काम करने वाली सरकार आयी है और उसे ये करना ही पड़ेगा यानि मुफ़्ती को ,,
घाटी की सुरक्षा और इन विस्थापितों की सुरक्षा की अच्छी उम्मीद तो हम
डोभाल जी से कर ही सकते हैं ,,,,,,,
http://www.dnaindia.com/.../report-jammu-and-kashmir..
31 -- देश के दलाल पकडे जा रहे हैं नीचे से लेकर ऊपर तक
चार्टर्ड अकाउंटेंट, सीनियर अधिकारी नप रहे हैं जासूसी काण्ड में ,,
बड़ी बड़ी मछलियाँ भी आ रही हैं शिकंजे में ,,
विदेशी कंपनियों को भी बेचे जाते थे ये गोपनीय दस्तावेज़ ,,,
http://indianexpress.com/…/document-leak-case-cbi-raids-va…/
32 -- विदेश से धन प्राप्त करने के सिलसिले में 1142 NGO के लाइसेंस रद्द
http://zeenews.india.com/…/govt-cancels-licenses-of-…/251140
----------------------
किसी भी - ने - ऐसा - कभी -- क्यों -- नही किया--??--
--------------------
33 --मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद अपने बयान से पलट गए हैं। कश्मीर में शांतिपूर्ण भारी मतदान के लिए उन्होंने पहले अलगाववादियों, आतंकियों और पाकिस्तान को श्रेय दिया था। अब उन्होंने इसके लिए चुनाव आयोग, सुरक्षा बलों और कश्मीर के लोगों को श्रेय दिया है। विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा का उत्तर देते हुए मुफ्ती ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव से लोकतंत्र को मजबूती मिली है।
http://www.jammu.amarujala.com/…/mufti-turned-gave-poll-cr…/
-----------------------
34 -- मोदी सरकार ने रोका SBI के “इस्लामिक फंड” को?
http://navbharattimes.indiatimes.com/…/article…/46643170.cms
----------------
35 -- देश और देश के नागरिकों का कद बढ़ा... नही तो आज तक विश्व में कहीं भी भारतीयों की कोई कीमत नही थी....
अमेरिका में अब हिन्दुओं और सिखों पर हुए हमले FBI की जांच पर रहेंगे ,,,
http://indiatoday.intoday.in/…/fbi-tracking-l…/1/425900.html
------------------------
आज तक - ऐसा -- क्यों नही हुआ -?-
----------------
तो अब - ऐसा कैसे हो रहा है.--??--

लेख बहुत लम्बा होता जा रहा है...
फिर भी अभी काफी बाते लिखने की चीजे पीछे छुट रही है।
इति -- गिरधारी भार्गव --1.4 .2015
 

No comments:

Post a Comment