Thursday 29 June 2017

sanskar

श्री उमा माहेश्वर मंदिर कुरनूल आंध्र प्रदेश ....15 वी शताब्दी में विजयनगर के महाराजा द्वारा निर्मित यह मंदिर पहाड़ों को काटकर बनाया गया है और बेहद खूबसूरत मंदिर है इस मंदिर की सबसे खास बात यह है कि हर 20 साल में मंदिर के नंदी का साइज 2 इंच बढ़ जाता है और इसका सबूत यह है कि मात्र 80 साल पहले तक इस मंदिर में लोग परिक्रमा करते थे लेकिन अब नंदी का साइज इतना बड़ा हो गया है अब परिक्रमा पथ को नंदी ने ढक लिया है जिसकी वजह से परिक्रमा नहीं हो सकती
वैज्ञानिकों ने रिसर्च करके यह बताया कि नंदी जिस पत्थर से बना है वह खास पत्थर है जिसके मॉलिक्यूल्स रिएक्शन करके साइज में बढ़ते जा रहे हैं...
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

रसूलन बाई की अमर कहानी

1965 में पाकिस्तान के पास ऐसी ताकत थी जिसका मुकाबला करना भारत की थल सेना के लिए लगभग असंभव सा माना जाता था

पाकिस्तान के पास थी पैटन टैंक जिसको हराना नामुमकिन था

लेकिन लड़ाई शुरु हो चुकी थी भारत की शुरवीर सेना को इस राक्षस का सामना करना ही था ऐसे में 32 साल के एक नवयुवक ने रणभूमि में ऐसा कारनामा कर दिखाया कि पैटन टैंकों की धज्जियां उड़ गई

उसने अकेले ही रणभूमि में हथगोले से पैटन टैंकों का सामना किया और 8टैंको को तोड़ दिया दुनिया के थल सेना के इतिहास में ऐसी घटना अभूतपूर्व थी और हैं

इससे न सिर्फ पाकिस्तान की सेना का मनोबल गिर गया लेकिन पैटन टैंक की अपनी प्रतिष्ठा भी धूल में मिल गई

इस जवान की पत्नी रसूलन बाई उसके घर पर बैठी इंतजार करती रही और यह नौजवान रणभूमि में वीरगति को प्राप्त हो गया

देश ने इस जवान को परमवीर चक्र से नवाजा लेकिन समय के साथ इस जवान के पराक्रम को देश भूलता चला गया आज की पीढ़ी को शायद ही इस शुरवीर का नाम मालूम हो

उसका नाम था अब्दुल हमीद

लेकिन रसूलन बाई अपने पति को कैसे भूलती? हर साल के माफिक इस साल भी वह अपने पति को श्रद्धांजलि देने पहुंची

अगर आप सच्चे देशभक्त है तो अमर शहीद हमीद की यह कहानी अपने सारे दोस्तों को और खासकर बच्चों को जरूर बताएं।

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

एकता बिष्ट.. !! 10 ओवर, 18 रन, 5 विकेट ..! 

भारतीय वुमन टीम ने वर्ल्डकप में पाक को कुचल दिया !




No comments:

Post a Comment