Tuesday, 5 January 2016

लव जिहाद में फंसा हिन्दू युवक 
मुस्लिम पत्नी ने ही उसे  ISIS का आतंकी  बनाया...

      एक ब्रिटिश आईएसआईएस कट्टरपंथी की एक तस्वीर अभी सामने आई है। इस तस्वीर में मुस्लिम धर्मगुरु अंजेम चौधरी के साथ दिखाई दे रहे शख्स को न्यू जिहादी जॉन करार दिया जा रहा है। इस शख्स का नाम सिद्धार्थ धर है जिसे अबु रुमायसाह के नाम से भी जाना जाता है, वह एक रैली में चौधरी के साथ है। सिद्धार्थ धर की बहन ने कहा कि वह 10 साल पहले वह हिन्दू से मुसलमान बन गया था। कोनिका ने कहा, "मेरे जेहन में सिद्धार्थ की यादें तब की हैं जह हम बच्चे या टीनएज थे। वह बहुत अच्छा लड़का था। मुझे पता है कि लोग विश्वास नहीं करेंगे लेकिन यह सच है।"

        धर मुस्लिम महिला आइशा से शादी के पहले तक हिन्दू था। कहा जा रहा है कि उसकी मुस्लिम पत्नी ने ही उसे अतिवादी बनाया। धर के पड़ोसी ने बताया कि उसकी पत्नी ने ही उसे कट्टर मुसलमान बनाया। उसकी यह तस्वीर ठीक उसी दिन सामने आई जिस दिन धर की बहन ने कहा कि यदि इस बात की पुष्टि हो गई कि उसका भाई आईएसआईएस का नया नकापोश जल्लाद है तो वह उसे मार देगी।
         धर को एक विडियो में वह ब्रिटिश जासूस की हत्या करते देखा गया है। इस वीडियो में वह अंग्रेजी में बातें कर रहा है। माना जा रहा है कि ब्रिटिश जिहादी बंदूकधारी धर आईएसआईएस जॉइन करने सीरिया गया था। 2014 में पुलिस ने उसे बेल पर रिहा किया था।
सिद्धार्थ धर की बहन कोनिका धर ने वीडियो की अवाज को अपने भाई की आवाज की तरह बताया है। हालांकि कोनिका का अब भी मानना है कि वह उसका भाई नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि, "यदि वह मेरा भाई ही है तो मैं बुरी तरह से हैरान हूं। यदि उसने ऐसा किया है और वह आ रहा है तो मैं उसकी हत्या करने जा रही हूं। मुझे बिल्कुल भरोसा नहीं हो रहा। यह मेरे लिए बुरी तरह से हैरान करने वाला है। मुझे नहीं पता कि सुरक्षा एजेंसिया उसकी पहचान साबित करने के लिए क्या कर रही हैं लेकिन मैं जानना चाहती हूं कि क्या वह मेरा भाई ही है।"
         सिद्धार्थ धर की मां सबिता धर ने कहा, "मैं नहीं समझ पा रही कि क्या वह मेरा बेटा है। इस खुलासे से मैं हैरान हूं। मुझे कभी संदेह नहीं हुआ कि उसके संबंध आतंकियों से हैं। मैं तो उसे शर्मीले और संवेदनशील के रूप में जानती थी। मेरे लिए जवाब देना बेहद मुश्किल है। मैं कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हूं। मैं कैसे बताऊं कि यह सच है या झूठ। मैंने उसे आखिरी बार तब देखा था जब वह दो साल पहले सीरिया गया था।"
        एक्सपर्ट्स का मानना है कि धर से इस जिहादी की आवाज मिल रही है। उस विडियो में एक बच्चा भी है जिसकी पहचान उसके बेटे के रूप में की गई है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने इस विडियो की निंदा की है।

No comments:

Post a Comment